मैने जिसे अनुभव किया
वो अनुभूति हो तुम।
जिस गंध का आघ्राण किया
वो खुशबू हो तुम।
जिसे स्नेह भाव से स्पर्श किया
वो प्रणय हो तुम।
जिसे देख दिल हर्षित हुआ
वो प्रेम हो तुम।
जिसे आत्मीय रूप से चाहा
वो अमृत हो तुम।
सकल विश्वास जिसे सौंप दिया
वो भरोसा हो तुम।
फिर क्यों ऐसा लगता है, जीवन का
सबसे बड़ा धोखा हो तुम।
डॉ. अनिता सिंह
18/11/2018
👌👌
जवाब देंहटाएं