सोमवार, 5 नवंबर 2018

झूठों की बस्ती


झूठों की इस बस्ती में
सच को यहाँ पहचाने कौन?
अपने में ही उलझे लोग
नियत किसी की जाने कौन ?
एक चेहरे पर चेहरे अनेक
सच्चा चेहरा तलाशे कौन?
अंधेर नगरी चौपट राजा
प्रतिभा को यहाँ निखारे कौन.?
सच मौन है, झूठ मुखर है
मौन की भाषा बाचे कौन?
हिमालय सा झूठ, सच सूखी नदी
सूखी नदी की धार लहराए कौन?
जब झूठ हो गया पूजनीय
तब सच जहाँ में लाए कौन?

डॉ. अनिता सिंह
05/11/2018

1 टिप्पणी:

Popular posts