मुझे कुछ पता नहीं था कहाँ,कैसे, कब जाना है । रात में अचानक नींद खुली तो मैं छटपटा कर उठ बैठी । ठीक ही तो कह रहे थे मैंने इतने वर्ष सांसारिक मोह- माया में गवाँ दिया। बगल में पतिदेव सोए थे उनको देखकर अनायास ही मुस्कुरा दी। आपने तो बहुत पहले ही मुझे सतर्क कर दिया था फिर मैं कैसे नहीं समझ सकी आपकी बात को। घड़ी देखी तो रात के तीन बज रहे थे। नींद आँखों से कोसों दूर थी। सपने में देखा दृश्य बार-बार याद आ रहा था। कोई भिखारन कह रही थी- "चलो प्रसाद लेने, यहाँ बाँके बिहारी स्वयं अपने हाथों से प्रसाद बाँटते हैं।" मुझे ऐसा लग रहा था जैसे कोई अदृश्य शक्ति मुझे अपनी ओर खींच रही है। सांसारिक मोह-माया का बंधन टूट रहा था। घर की सारी वस्तुएँ,सारे लोग मुझे बेगाने से लग रहे थे। पूरे घर में घूमकर घर की वस्तुओं पर नजर डालते हुए नहाने चली गयी। आज नहाने के बाद मंदिर में जाने का भी मन नहीं हुआ। ऐसा महसूस हो रहा था वह परमपिता परमेश्वर तो मेरे साथ है।
मैंने एक बैग में अपने दो जोड़ी कपड़े, दो चादर और कुछ जरूरत का सामान रख घर से निकलने लगी तो मेरी दृष्टि मेरी लिखी किताबों पर अटक गयी। अनायास से मुँह से निकल गया बाँके बिहारी यह तो माँ सरस्वती का वरदान था फिर भी किसी ने मुझे नहीं समझा। घर के लोगों को लगता है कि मेरा काम गवाने का काम है । अब मुझे इन किताबों से मोह हो रहा था इसलिए चलते-चलते मैंने अपनी पाँच किताबें एक पेन डायरी और मेज पर रखी स्वामी रामसुखदास के गीता प्रबोधनी भी उठाकर अपने बैग में रख लिया । मोबाइल में स्टेटस लगा दिया आध्यात्मिक यात्रा का शुभारंभ । मोबाइल टेबल पर छोड़ चंद रुपए ले घर से निकल गयी। सुबह के चार बजे थे ।बहुत दूर पैदल चलने के बाद मुझे एक ऑटो वाला मिला ।भैया- रेलवे स्टेशन चलोगे? हाँ बैठ जाइए।
जब रेलवे स्टेशन पहुँची तब देखा कि एक ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी है। लोग ट्रेन से उतर रहे हैं ।स्टेशन पर काफी भीड़-भाड़ है। मैं भी रिजर्वेशन वाले डिब्बे में जाकर बैठ गयी। मुझे नहीं पता था कि मैं कहाँ जा रही हूँ । हरे कृष्णा का सुमिरन करते -करते कुछ देर में ही मुझे नींद ने अपनी आगोश में ले लिया । मेरी नींद खुली तो सुबह के दस बज रहे थे। गाड़ी बिल्कुल निर्जन, कोई व्यक्ति नहीं है । हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, आपकी माया अपरंपार है कहाँ से कहाँ पहुँचा दिया है ।
गाड़ी आउटर में खड़ी थी तो समझ नहीं पा रही थी कि यह कौन सा स्टेशन है। कुछ समझ नहीं पा रही थी इसलिए उसी गाड़ी में बैठी रही और गीता निकाल कर पढ़ने लगी । पढ़ते-पढ़ते कब नींद आ गई पता ही नहीं चला । नींद में फिर वही स्वप्न छटपटा कर उठ बैठी । मेरे सामने की सीट पर लोग बैठे थे मैं उन्हें पहचानने की कोशिश कर रही थी तभी टीटी आ गया । 'मैडम टिकट' । टीटी का संबोधन सुनकर चेहरे पर मुस्कान फैल गई यह सोचकर कि मैंने यह सांसारिक संबोधन का चोला उतार दिया है। उसने फिर कहा मैडम कहाँ जाना है?
मथुरा की दो टिकट दे दीजिए।
आपके साथ और कौन है ? बाँके बिहारी है न...। कहाँ बैठे हैं? यहीं मेरे साथ। तत्पश्चात टीटी इधर -उधर देखते हुए बिना कुछ पूछे ही टिकट बना दिया। टिकट लेकर मैं सोचने लगी प्रभु यह कौन सा खेल कर रहे हैं मेरे साथ ? मुझे कुछ पता नहीं है। किसी से भी कुछ बात करने की इच्छा भी नहीं हो रही है, न भूख है, न प्यास,बस हरे कृष्णा, हरे कृष्णा के अनवरत सुमिरन में ही आनंद है । सुमिरन करते-करते पता नहीं कब पलकें बोझिल होते -होते बंद हो गयी।
सुबह-सुबह नींद खुली तो देखा गाड़ी मथुरा स्टेशन पर खड़ी है। मैं आह्लादित हो गयी , मेरी खुशी का पारावार नहीं था ,अचानक दोनो हाथ जुड़ गए वाह रे! बाँके बिहारी ! आखिर अपनी शरण में बुला ही लिया आपने । गाड़ी से उतर कर पैदल ही चल पड़ी, ऐसा लग रहा था जैसे पैरों में पंख लगे हैं ।बहुत दूर तक चलने के बाद में बाँके बिहारी के मंदिर पहुँच गयी ।
अब मुझे सपने वाला दृश्य याद आने लगा तब तक वह वृद्ध भिखारिन भी दिखाई दे रही थी , जिसके चेहरे पर सौम्य निश्छलता , चाँदी से चमकते सफेद केश ही उनके उम्र को बयाँ कर रहे थे , वो मुझसे कह रही थी -"चलो प्रसाद लेने बाँके बिहारी यहॉं स्वयं देने आते हैं ।" मैंने उनसे पूछा- 'प्रसाद मिल गया अम्मा।' मेरी प्रेम और करुणा से परिपूर्ण वाणी सुनकर उनकी आँखें नम हो गयीं।कहने लगी - मैंने रखा है तुम्हारे लिए बचा कर बेटा, आओ बैठो । बहुत दूर से आ रही हो न? देखो उस गली में आगे एक नल है, जाओ हाथ- मुँह धो लो । मैं अपना बैग लेकर अम्मा के बताए नल पर पहुँच गयी। चारों तरफ गंदगी पसरी थी फिर भी मुझे गुस्सा नहीं बल्कि आनंद आ रहा था। हमेशा टाइल्स वाले बाथरूम में नहाने वाली आज मैं खुशी-खुशी नल के पानी से नहा रही थी ।नहा -धोकर आई तो अम्मा ने इशारा किया -कपड़े वहाँ सुखा दो। आओ बैठो मेरे पास कहते हुए मेरा हाथ पकड़कर अपने पास बैठाकर असीम स्नेह से मेरे सिर पर हाथ फेरते हुए कहने लगी मैं कब से तेरा इंतजार कर रही थी बहुत देर कर दी आने में । हाँ अम्मा देर तो कर दी मैंने ।
अम्मा मैं बाँके बिहारी के दर्शन करके आती हूँ ।मंदिर में प्रभु की मूरत देख आँखों से अनायास ही बहुत देर तक अविरव अश्रु बहते रहे । बस मन में यही भाव आ रहे थे कि बहुत देर कर दी बाँके बिहारी यहॉं बुलाने में ।जब सारे गिले -शिकवे समाप्त हो गए तो मन शांत हो गया तब अम्मा के पास आकर बैठ गयी। उन्होंने बड़े प्रेम से मुझे अपना लिया कहने लगी कुछ चिंता मत करना परिवार और जीवन का, सब मोह- माया है ।बाँके बिहारी यहॉं तक बुलाए हैं तो वह आगे का भी रास्ता निकालेंगे, यह लो प्रसाद खा लो बिटिया और यह माला लो "ऊँ क्लीं कृष्णाय नमः " का जाप करो ,सब ठीक हो जाएगा । प्रसाद का आधा लड्डू खाते ही मन तृप्त हो गया । पूरा दिन अम्मा के साथ व्यतीत हो गया । रात मंदिर के बाहर चबुतरे पर ही सुखमय नींद आ गयी।
प्रातः चार बजे उठकर, नहा-धोकर प्रसाद लेने के लिए लाइन में लग गयी । अरे ! यह क्या ...? यह तो टीवी सीरियल वाले श्री कृष्णा हैं, इनके हाथों से प्रसाद मिल रहा है मैं तो धन्य हो गई प्रभु । अम्मा बोली क्या कह रही हो यह मंदिर का पुजारी है। मैं अम्मा की तरफ देखकर मुस्कुरा कर देखती रही। प्रसाद रखकर जब मंदिर में दर्शन करने गयी तब मैंने पुजारी से कहा - 'बाबा मैं बाँके बिहारी की सेवा में कुछ करना चाहती हूँ ,कुछ काम हो तो बता दीजीएगा। वह मेरी तरफ आश्चर्यचकित भाव से देखकर कहने लगे- अच्छा बाँके बिहारी ने तुमको बुला ही लिया, अभी बैठो फिर बताता हूँ ।जब पूजा पाठ से निवृत हुए तब कहने लगे जहाँ प्रभु का प्रसाद बनता है वहाँ काम मिल जाएगा करना चाहोगी बिटिया ? हाँ बाबा , आपने बिटिया कहा है तो जो भी काम देंगे कर लूँगी ।तो चलो फिर मेरे साथ ।मैं उनके पीछे-पीछे चल पड़ी । वह एक छोटे से घर में ले गए जहाँ मेरा परिचय अपनी धर्म पत्नी से करवाया, जो बहुत ही कृषकाय और उम्रदराज थी। बाबा ने कहा- आज से बिटिया यही रहेगी, बाँके बिहारी ने तुम्हारी मदद के लिए भेजा है । अब अपने साथ रसोई घर में प्रसाद बनाने बिटिया को भी लेकर जाना।
यहाँ रहते हुए तीन साल व्यतीत हो गए। मुझे कभी घर की याद नहीं आयी। मैं बाँके बिहारी में पूरी तरह से डूब चुकी थी। बाँके बिहारी का दिया काम लोगों की सेवा और साहित्य सृजन दोनों कर रही थी। हर दिन सुबह चार बजे नहा - धोकर लाइन में लग जाती प्रसाद लेने । बाबा कहते भी बिटिया तुम्हारा बनाया प्रसाद ही तो मंदिर में भोग लगाकर फिर बटता है तो क्यों वहाँ जाती हो लेने ,यहॉं प्रसाद की कोई कमी है क्या ? मैंने कहा- बाबा आप नहीं समझेंगे वहाँ बाँके बिहारी आते हैं प्रसाद बांटने ।
क्या...! तू सच कह रही है? हाँ बाबा, तभी तो रोज जाती हूँ।
तीन साल बाद मेरे घर वाले मुझे खोजते- खोजते यहाँ पहुँच ही गए। मैं हर दिन की तरह लाइन में खड़ी थी प्रसाद लेने के लिए, उस दिन थोड़ी देर हो गई थी इसलिए भीड़ कम थी। हर दिन प्रसाद लेकर मैं मंदिर में बाँके बिहारी के दर्शन करने जाती थी। दर्शन कर निकल ही रही थी तभी सामने खड़े बेटे ने मुझे पहचान लिया जोर से चिल्लाया मम्मी...मम्मी... और दौड़कर मेरे पास आकर बेटा- बेटी दोनों गले लग गए सब की आँखों में अविरल आँसू बह रहे थे। बेटी ने अपने आप को सम्भालते हुए कहा - 'मम्मी तुम हम लोग को छोड़कर क्यों आ गयी, कभी हमारी याद नहीं आयी?' बेटा जिसे मन बाँके बिहारी में लग जाता है उसका सांसारिक मोह- माया छूट जाता है और तुम्हारे पापा ने तो बहुत पहले ही कह दिया था मम्मी गँवाने का काम करती है मैं कमाने का। गँवाने शब्द जो है न, चुभ गया था हृदय में, मुझे लगा कि मैंने ऐसा क्या गवाँ दिया। सोचते- सोचते यही निष्कर्ष निकाल पायी कि मैं अपना जीवन व्यर्थ काम में गवाँ रही हूँ ।इस सांसारिक मोह-माया में फँसकर जहाँ मेरे कार्यों का कोई मूल्य नहीं है ।लिखना तो मेरे लिए सरस्वती का वरदान था हर कोई तो नहीं लिखता है न...; बस, मैं आ गई बाँके बिहारी की शरण में। मुझे माफ कर दीजिए, मैंने तो ऐसे ही कह दिया था ; अगले महीने बिटिया की शादी है आशीर्वाद देने नहीं चलेंगी? नहीं...। मम्मी, ऐसे कैसे तुम्हारे बिना मेरी शादी हो जाएगी, तुमको चलना पड़ेगा । वह रास्ता तो मैंने बहुत पीछे छोड़ दिया है बेटा,शादी के बाद तुम दोनों यहाँ आशीर्वाद लेने आ जाना बाँके बिहारी का। तभी बेटा बोल पड़ा मम्मी तुम रहती कहाँ हो? देखना चाहोगे । तीनों ने हाँ में सिर हिलाया। पहले बाँके बिहारी का दर्शन कर लो फिर चलते हैं। मेरे रहने की जगह देखकर तीनों की आँखों में आँसू आ गए। मेरे पति कहने लगे इतने बड़े घर की मालकिन इस छोटे से कमरे में रहती है । मैंने कहा -'कल प्राण निकल जाएगा तो यह भी यही छूट जाएगा।' अरे यह देखो, तुम लोग, मैंने यहाँ रहते हुए बहुत कुछ लिखा है,अब यह मैं तुम दोनों को सौंपती हूँ ,इसे छपवा देना। यह बाँके बिहारी का काम है और माँ सरस्वती का आशीर्वाद है, मेरा नहीं है कुछ भी नहीं । उन लोगों के बहुत मिन्नतों के बाद भी मेरा मन घर लौटने को नहीं हुआ । बेटी को इतना आश्वासन ही दे पायी कि बेटा इंतजार मत करना यदि बाँके बिहारी की मर्जी रही तो आशीर्वाद देने आऊँगी । हरे कृष्णा..हरे कृष्णा...।
डॉ.अनिता सिंह
समीक्षक/उपन्यासकार
बिलासपुर (छत्तीसगढ़)