फोन
मैंने उन्हें फोन किया तो उन्होंने पूछा -- कुछ आवश्यक कार्य है ?
मैंने कहा - नहीं....।
कुछ नया, ताजा, खबर है?
नहीं......।
कुछ बताना है मुझे ?
नहीं .....।
तो फिर फोन रखते हैं बाद में बात करेंगे ,कह कर उन्होंने फोन रख दिया और मैं सोचती रही कैसे बताऊँ आपको कि मैं कुछ बताने के लिए नहीं बल्कि जताने के लिए फोन करती हूँ कि मैं तुम्हें बहुत चाहती हूँ।
डॉ. अनिता सिंह
समीक्षक/उपन्यासकार
बिलासपुर (छ.ग. )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें