प्राइवेट स्कूल
--‐-------
प्राइवेट स्कूल की व्यथा वह
नहीं समझ है सकता ।
जो सरकारी पैसे से है
पल्लवित -पुष्पित होता ।
कोरोना के खतरे के चलते बच्चों को
पढ़ाते हैं हम शिक्षकऑनलाइन ।
दिनभर मोबाइल पर माथापच्ची कर
देते हैं हम गाइड लाइन ।
शिक्षा ही नहीं संस्कारों के लौ भी
हम शिक्षक जगाते हैं ।
अभिभावकों से मिन्नत कर बच्चों को
ऑनलाइन बुलाते हैं ।
फिर भी शिक्षक की मेहनत को सभी ने नजरअंदाज किया ।
बच्चों की फीस न पटा कर इनके
पेट पर लात मार दिया ।
प्राइवेट स्कूलों की नहीं है
कोई मद और कमाई।
बच्चों के फीस से है होती इनके
तनख्वाह की भरपाई ।
इनकी मेहनत का अंदाजा आपको
कभी नहीं हो सकता ।
दिन भर मोबाइल कंप्यूटर के साथ
टीचिंग लर्निंग को अपनाता ।
कभी व्हाट्सएप ,कभी यूट्यूब चलाते हैं
सिग्नल नहीं मिले तब भी हम पढ़ाते हैं ।
पारिवारिक सुख संबंधों को ताक पर
रखकर कराते हैं पढ़ाई ।
सी बी एस ई के नियमानुसार चलते हैं
हम शिक्षक भाई ।
कहीं कोई कमी न रह जाए
ऑनलाइन पढ़ाई में ।
इसलिए पीडीएफ एवं वीडियो बनाने में
लगा देते हैं बची खुची कमाई ।
शिक्षक के मेहनत को सब ने
नजरअंदाज कर दिया है।
बच्चों को आॅनलाइन पढ़ाने में
हमने की जान लगा दिया ।
फिर भी पचास में से पच्चीस बच्चे ही
सिर्फ आते हैं ऑनलाइन ।
फिर भी इन के हित को ध्यान में रखकर
पढ़ाते हैं हम शिक्षक भाई ।
कोरोना में घर बैठकर भी
ज्ञान का दिया जलाते हैं।
हम शिक्षक बच्चों का भविष्य
सुधारने हेतु ऑनलाइन पढ़ाते हैं ।
कोरोना के संकट में सब कुछ
उथल -पुथल हो गया ।
शिक्षक का जीवन भी इसमें
कहीं बिखर गया ।
अब तक भविष्य निर्माता शिक्षकों की
कहीं किसी को सुध नहीं आई ।
पेट भरे तो भरे कैसे तनख्वाह के साथ
ट्यूशन की भी बंद है कमाई।
माता -पिता ,बीवी -बच्चे
सब लगाए आस हैं ।
दिन भर मेहनत करके भी
हम शिक्षक आज उदास हैं।
बच्चों के भविष्य सुधारने वालों का
भविष्य अंधकार में है ।
तनख्वाह के बिना विवश ,लाचार
प्राइवेट स्कूल का शिक्षक
कोरोना काल में है ।
डॉ .अनिता सिंह
सोमवार, 31 अगस्त 2020
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Popular posts
-
तुमने मुझे कोई हक तो नहीं दिया फिर भी हक है मुझे तेरी मुस्कराहट देख कर मुस्कराने का। तुम देखकर भी अनदेखा करते हो मुझे हक है मुझे तुम्हे...
-
प्राइवेट स्कूल --‐------- प्राइवेट स्कूल की व्यथा वह नहीं समझ है सकता । जो सरकारी पैसे से है पल्लवित -पुष्पित होता । कोरोना के खतरे ...
-
तू स्वाति का बूंद 💧 है मेरा मैं हूँ चातक तेरी । तू चाँद 🌙 की शीतल चाँदनी मैं हूँ तेरी चकोरी । कब आओगे मीत मेरे ...
-
नयी पहल कोरोना की दूसरी लहर ने मेरे परिवार को पूरी तरह से बिखेर दिया था। माँ - बाबू जी दोनों को कोरोना ने अपने चपेट में ले लिया था। कोरोना...
-
श्रावण मास आरंभ होते हैं कांवड़ियों की कांवड़ यात्रा का भी शुभारंभ हो जाता है। कांवड़ियों की शिव के प्रति अटूट भक्ति देखकर ही मन में उनक...
-
कैसे भूला दूँ तुम्हें मेरी वर्षों की चाहत है तू। नींद आती नहीं है मुझे मेरी वर्षों की आदत है तू। तेरी कमी महसूस होती है मुझे मेरी जिंदग...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें