रविवार, 10 मई 2020

मैं और मेरी माँ

मैं और मेरी माँ

मैं और मेरी माँ का रिश्ता अटूट ।
जिसमें नहीं कोई डाल सकता फूट।

माँ की ममता का मीठा अहसास ।
कर जाता मुझे हरदम उदास ।

काश मैं बाँट सकती माँ का दर्द ।
दुखों को उठा लेती बनकर हमदर्द।

समझा पाती सबको उनकी पीड़ा ।
उनके अरमानों को देती कोई दिशा।

उनके चेहरे पर ला सकती खुशियाँ ।
बनकर उनकी अच्छी बिटिया ।

तमन्ना है मेरी हर रात हो उनकी दिवाली ।
हर दिन में हो होली की गुलाली ।

हर शाम हो उनकी सुरमई ।
हर सुबह हो उनकी सतरंगी ।

मैं और मेरी माँ रहते हरदम साथ ।
उनके हाथों में रहता सदैव मेरा हाथ ।


डॉ . अनिता सिंह 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Popular posts