इस पार तो मेरी तड़प प्रभु
उस पार न जाने क्या होगा?
जब तुम आओगे मेरे सामने
उस पल का हाल न
जाने क्या होगा?
मैं भी हूँ तुम भी हो
फिर मिलन का अंजाम
न जाने क्या होगा ?
मेरी आँखों तो में आँसू होंगे
तेरी आँखों का सवाल
न जाने क्या होगा ?
मैं गले लगाने को आतुर
तेरी बाहों का व्यवहार
न जाने क्या होगा ?
इन अधरों को तेरी प्यास है
तेरी अधरों का हाल
न जाने क्या होगा ?
डॉ. अनिता सिंह
01/07/2018
Jo hoga accha hoga😄💛
जवाब देंहटाएंJo hota h wo hmesha kisi maksad se hota h ... or jo hota h hmesha ache ke liye hota h ����❤
जवाब देंहटाएंThank you
हटाएं