जाने कब मैं तुझमें डूब गई
पा न सकी मैं तेरी थाह
दुनिया के उथले रिश्ते में
पाती हूँ तेरा स्नेह अथाह।
कभी डूबती, कभी उतराती
कभी लहरों पर हूं करती नर्तन
जब जब तुझको महसूस किया
तेरे नाम का करती हूँ किर्तन ।
मन की इस भटकन में
तेरा सुमिरन ही करती हूँ
तेरी माला जप-जप कर ,प्रभु!
तुझको ही अर्पण करती हूँ।
डॉ. अनिता सिंह
समीक्षक/उपन्यासकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें