( 1) "चाहत "
उनके आने से पहले
उनके कदमों की आहट
जान लेती हूँ।
उनकी नजरों से ही
अपने लिए उनकी चाहत
जान लेती हूँ ।
----------------
( 2) “नाराजगी "
ये कैसी नाराजगी
जताते हो?
गलतियां बताए बगैर
मुझे हर पल क्यों
सताते हो।
---------------
(3) “ख्याल "
ख्याल तेरे तरफ क्यों
बार-बार जाता है ।
मेरी जिंदगी को तू
तनहा बना जाता है ।
----------------
( 4) “ जिगर"
गुजरा नहीं कोई
तेरे बाद इधर से।
अब भी तेरी याद
नहीं गयी जिगर से।
---------------
(5)"सलामत”
तेरे सलामत की दुआ में
हर लमहा गुजर जाता है।
कब ये वक्त तेरी याद में
तनहा गुजर जाता है।
-----------------
डाॅ. अनिता सिंह
Very heart touching
जवाब देंहटाएंDil ko chu gayi
जवाब देंहटाएंबढ़ीया
जवाब देंहटाएं