तेरी यादों में डूबकर आँसू बहाना मेरे प्यार की हद थी। बंद आँखों से भी तुम्हें देख पाना तेरे दीदार की हद थी। दिल में असीम चाहत है फिर भी तुमसे न कुछ कह पाना। मर गए हम मगर खुली रहीं आँखें मेरे इंतजार की हद थी।
डॉ. अनिता सिंह
Aseem intzaar❤❤
❤❤
अति सुंदर ।
Aseem intzaar❤❤
जवाब देंहटाएं❤❤
जवाब देंहटाएंअति सुंदर ।
जवाब देंहटाएं