बुधवार, 14 मार्च 2018

जादू

जादू है तेरे आँखों में
दिखता है तेरा चेहरा
आँख बंद करने के बाद भी।
जादू है तेरे स्पर्श में
जिसे महसूस करती हूँ
तेरे जाने के बाद भी ।
जादू है तेरे शब्दों में
आवाज़ आती है
दूर होने के बाद भी।
जादू हो तुम मेरे लिए
दिखते नहीं हो मुझे
हर पल साथ रहने के बाद भी।

डॉ. अनिता सिंह

1 टिप्पणी:

Popular posts