याद है तुम्हें
जब पहली बार तुमने
मेरे हाथों का स्पर्श किया था
मैं अन्दर तक सिहर गयी थी
तन-मन में खुशी की लहर दौड़ गयी थी
कितना मृदु था तुम्हारा वो स्पर्श
फिर तुमने मेरे मन को टटोला था
पूछा था तुमने बड़ी कोमलता से सवाल
मैने जवाब भी दिया था
फिर मेरे होने का आश्वासन देकर
क्यों दूर हो गए तुम
अब रह गए हो मेरी स्मृतियों में
मेरे आसुओं में, सिर्फ तुम..............।
डॉ. अनिता सिंह
अति उत्तम
जवाब देंहटाएंअति उत्तम
जवाब देंहटाएं