मंगलवार, 16 जनवरी 2018

मुक्तक


शहर में हमने हर जगह कोहराम देखा है।
झूठ और बेईमानी का ऊँचा नाम देखा है।
परोपकार करने वाले इंसानों को,
हर वक्त होते बदनाम देखा है ।
डॉ. अनिता सिंह

2 टिप्‍पणियां:

Popular posts