मैं जानती हूँ कि
तुमने अपने खूबसूरत चेहरे पर
नफरत का मुखौटा ओढ़ रखा है।
तेरी बोलती आँखें
सब कुछ बयाँ कर जाती है ।
सूरज की राश्मियों के साथ
तेरे स्नेह की किरणें फैल जाती हैं।
चाँद की शीतलता के साथ
रातों को महका जाती हैं।
फिर यह नफरत का मुखौटा क्यों..?
डॉ. अनिता सिंह
रोचक☺☺
जवाब देंहटाएं